-
サマリー
あらすじ・解説
सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2025 में हार का चौका लगा दिया है. गुजरात टाइटंस की जीत में मोहम्मद सिराज एक बार फिर चमके और अपने आईपीएल करियर की बेस्ट बोलिंग परफॉरमेंस दी. गुजरात की टीम में उस तरह से सुपरस्टार भरे हुए नहीं हैं, लेकिन उन्होंने कैसे विनिंग मोमेंटम को बरक़रार रखा है और कौन से खिलाड़ी गुजरात टाइटंस की जीत में अहम किरदार साबित हो रहे हैं? इसके अलावा किन फैक्टर्स ने हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पहुंचाया है? आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच वानखेड़े स्टेडियम पर मुक़ाबले में कौन सी टीम फ़ेवरेट है और क्यों, MI की टीम में क्या कमी दिख रही है और RCB किस डिपार्टमेंट में कमज़ोर है, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, मोहम्मद इक़बाल, निशांत शेखर और निखिल नाज़ के साथ.
साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती
साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती