-
7 जन्मों तक याद रहने वाली हार की टीस कैसे मिटाएगा लखनऊ?: बल्लाबोल, S3E52
- 2025/03/27
- 再生時間: 41 分
- ポッドキャスト
-
サマリー
あらすじ・解説
कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2025 के अपने दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराकर जीत का खाता खोल लिया है. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स अपना दूसरा मैच भी हार गई है. कोलकाता की इस जीत के हीरो ओपनर क्विंटन डिकॉक रहे. तो KKR की जीत के अहम फैक्टर्स क्या रहे और राजस्थान अपने बिछाए जाल में कैसे फंस गया? इसके अलावा आज लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एक बेहद रोमांचक मुक़ाबला होने जा रहा है. दोनों टीमों की राइवलरी कैसी रही, पिछले सीजन में हैदराबाद की टीम ने लखनऊ को जो ज़ख़्म दिए थे, क्या उसका हिसाब चुकता कर पाएगी ऋषभ पंत की टीम और आज के मुक़ाबले में हैदराबाद क्यों हार सकता है, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में निखिल नाज़, कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल के साथ.
साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती
साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती