-
サマリー
あらすじ・解説
July 04, 2024, 03:30PM July 04, 2024, 03:30PM चुनाव आयोग को सुनना चाहिए कि विपक्ष के सांसदों ने आयोग को लेकर लोकसभा और राज्य सभा में क्या क्या कहा है। राज्यसभा में मनोज झा तो लोकसभा में महुआ मोइत्रा। डीएमके सांसद ए राजा, तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी, समाजवादी पार्टी के सासंद अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को लेकर अपनी बात रखी है और इस संस्था की घटती विश्वसनीयता पर चिंता जताई है। कई सांसदों की टिप्पणियों को सदन की कार्रवाई से निकाल दिया गया, मगर आयोग पर उठाए गए सवाल अभी भी वहीं खड़े हैं।