-
サマリー
あらすじ・解説
गर्मी के मौसम में जब पसीना बेहिसाब बहे और सूरज आसमान से आग उगले, तब राहत की सबसे पहली उम्मीद होती है…एसी की ठंडी हवा. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एसी असल में काम कैसे करता है? वो कौन-सी तकनीक है जो चुटकियों में गर्म कमरा ठंडा कर देती है? पहला एसी कब, कहां और कैसा बना था? सुनिए ‘ज्ञान ध्यान’ में
प्रड्यूसर: अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग: सूरज सिंह
प्रड्यूसर: अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग: सूरज सिंह